मथुरा, नवम्बर 24 -- कभी पैदल, कभी कार से चलने वाले प्रेमानंद महाराज बुलेट की सवारी करते दिखाई दिए। सारथी बने पूर्व रेसलर रिंकू सिंह राजपूत। रॉयल इन्फील्ड पर बैठकर वह यमुनाजी पहुंचे और किनारे बैठकर साधना की। प्रेमानंद महाराज इन दिनों ब्रज भ्रमण कर रहे हैं। कुछ दिन पहले बरसाना में श्रीराधारानी के दर्शन किये, उसके बाद बलदेव पहुंचकर दाऊजी महाराज के दर्शन किये। अक्सर वह कार द्वारा तीर्थ स्थलों पर जाते हैं। छटीकरा मार्ग स्थित निवास स्थान से परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम भी सम्पूर्ण सुविधायुक्त कार से जाना हो रहा है, लेकिन सोमवार को उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह बुलेट पर सवार होते दिखाई दिए। हाल ही में सन्यास धारण कर उनकी शरण में आये पूर्व रेसलर रिंकू सिंह राजपूत बुलेट चला रहे थे और प्रेमानंद महाराज पीछे बैठे थे। बताया ग...