पटना, मई 27 -- राजधानी पटना में की बोरिंग रोड पर फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बुलेट सवार दो युवक बेखौफ सरेआम सड़क पर फायरिंग करते दिख रह हैं। घूम-घूमकर गोलियां चला रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुलेट सवार दो युवक आये, जिनमे से पीछे बैठे युवक ने पिस्टल से रूक-रूक कर दो बार फायरिंग की। वीडियो 24 मई की सुबह का बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से पटना पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ये डरावना है,पटना के सबसे पॉश इलाक़ा बोरिंग रोड चौराहा का है #Bihar pic.twitter.com/XcUAX85LUE— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) May 27, 2025 बीते शनिवार को पटना की बोरिंग रोड पर सरेशाम स्कॉर्पियो सवार युवकों ने फायरिंग की थी। गोली चलाते युवकों का वीडियो भी वायरल हो गया है। सभी ...