गंगापार, जुलाई 18 -- गुरुवार की रात करीब दस बजे घूरपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया। दो दोस्त एक ही बाइक से गौहनिया स्थित एक होटल पर खाना खाने जा रहे थे, तभी घूरपुर थाने के सामने ही प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बुलेट ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में बाइक चला रहे 32 वर्षीय ललित यादव पुत्र रामजतन यादव, निवासी दलवाबारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गहरी चोट लगने से वे मौके पर ही बेहोश हो गए। बाइक पर पीछे बैठे 25 वर्षीय अभिषेक सोनी पुत्र प्रेमनाथ सोनी निवासी घूरपुर को कमर में चोट आई है। हादसा थाने के सामने होने की वजह से तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी जसरा भेजा। सीएचसी में प्राथमिक उपचार...