इंदौर, सितम्बर 5 -- देश के सबसे साफ शहर इंदौर में भाजपाई महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव हाल ही में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद सुर्खियों में आ गए। उनकी चर्चा इसलिए हो रही है कि इस आयोजन के दौरान उन्होंने मंच पर बैठे मुख्मंत्री मोहन यादव समेत सांसद, विधायक व अन्य दिग्गज भाजपा नेताओं के सामने ही केंद्र की मोदी सरकार को लपेट दिया। उन्होंने ना केवल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया बल्कि बुलेट ट्रेन में भी घोटाला होने से लेकर तमाम आरोप लगाए। हालांकि यह सब वाद-विवाद प्रतियोगिता का हिस्सा था, लेकिन फिर भी उनके मुंह से सरकार विरोधी बातें सुनने के बाद वहां जमकर ठहाके लगने लगे। यहां तक कि मंच पर बैठे मुख्यमंत्री भी संघमित्र की बातें सुनकर मुस्कुरा रहे थे, वहीं महापौर थोड़े असहज हो रहे थे। बाद में सीएम ने यह कह...