नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- अहमदाबाद और मुंबई के बीच देश का पहला बुलेट ट्रेन चलाने के लिए इस रूट पर तेजी से काम हो रहा है। इस बीच, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दो बड़े तीर्थस्थलों के बीच भी नई बुलेट ट्रेन चलाने के लिए 240 किलोमीटर लंबे बुलेट ट्रेन नेटवर्क बनाने की भी योजना बना रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरे बुलेट ट्रेन नेटवर्क के तहत पंजाब के अमृतसर से जम्मू-कश्मीर के जम्मू के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ाने की योजना है। हाल ही में कश्मीर घाटी के लिए शुरू हुई वंदे भारत सेवा के बाद, यह जम्मू-कश्मीर के लिए यह एक बड़ा तोहफा होगा। इस रूट के चालू होने से दो तीर्थस्थल जुड़ जाएंगे। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर है, जबकि जम्मू से 43 किमी दूर कटरा में माता वैष्णो देवी का मंदिर है। राष्ट्रीय हाई-स्पीड रेल प्राधिकरण ने प्रस्तावित अमृतसर-जम्मू हाई-स्पीड रेल कॉ...