ललितपुर, जनवरी 12 -- अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन के लिए केंद्र लगभग दो लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है जबकि इस रूट पर कई अच्छी ट्रेने पहले से ही संचालित हैं। वहीं अतिपिछड़े बुंदेलखंड में प्रस्तावित रेल मार्गों के कार्यों को प्रारंभ करने के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं दी गयी। बुंदेलखंड पर्यटन पथ भी अधर में है। इस अनदेखी के खिलाफ बुंदेलखंड नागरिक मोर्चा आगामी 13 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देगा। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बुंदेलखंड नागरिक मोर्चा के संरक्षक रघुठाकुर ने बताया कि कोरोना काल के बाद भारत सरकार से बुंदेलखंड में ललितपुर से चंदेरी व गुना, ललितपुर सागर से छिंदवाड़ा, सागर से छतरपुर, झांसी शिवपुरी से शिवपुर, भिंड बांदा से महोबा और दमोह से पन्ना के बीच रेल लाइन के प्रस्ताव पर कार्य की उम्मीद थी ...