नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Paytm Target Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) के शेयरों की रफ्तार दोगुनी हो गई है। आज एक तरफ शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है। तो वहीं दूसरी तरफ इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी दर्ज की गई है। मजबूत तिमाही नतीजों के बाद पेटीएम के शेयरों में और उछाल देखने को मिल रही है। आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन को पेटीएम के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में सफल रहे हैं। बता दें, पेटीएम के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं।52 वीक हाई पर पेटीएम के शेयर बीएसई में पेटीएम का शेयर आज शुक्रवार को 1314.20 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 2.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 1350.85 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी ह...