नई दिल्ली, जून 20 -- नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के महाराष्ट्र सेक्शन में पहला फुल स्पैन प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट (PSC) बॉक्स गर्डर इस्तेमाल किया है। यह 40 मीटर लंबा है। महाराष्ट्र खंड की लंबाई 156 किलोमीटर है, जिसमें बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भूमिगत स्टेशन, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और ठाणे के शिलफाटा के बीच 21 किमी लंबी सुरंग शामिल है। शिलफाटा से झारोली गांव (महाराष्ट्र-गुजरात सीमा) तक 135 किमी का निर्माण कार्य भी इसका हिस्सा है। यह भी पढ़ें- ईरान ने सिर्फ भारत के लिए खोला एयरस्पेस, 1000 भारतीय आ रहे दिल्ली यह भी पढ़ें- कितने साल हमें रुलाया, ऐसे कैसे दें उनको पानी; अब इन दो राज्यों में पानी पर रार? रिपोर्ट के मुताबिक, इस एलाइनमेंट में 124 किमी का वायडक्ट और 2.3 किमी स्टील ब्र...