नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Multibagger Stock : मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems Ltd) के शेयरों में आज सोमवार को करीब 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल की वजह मुंबई मेट्रो से जुड़ा वर्क ऑर्डर है। पिछले दिनों खबर आई थी कंपनी को मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से मेट्रो कोच और एसोसिएट सिस्टम्स का वर्क ऑर्ड मिला है। इस वर्क ऑर्डर की कुल वैल्यू 2481 करोड़ रुपये है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का शेयर बीएसई में 895.65 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 919 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर 900 रुपये के आस-पास दिन में 12 बजे ट्रेड कर रहे थे। यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय से Rs.289 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद करीब 7% उछला ड...