नई दिल्ली, जुलाई 22 -- सरकारी रेलवे कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation) के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। इस रेलवे स्टॉक की तरफ से आज तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा। बता दें, बीते 3 साल में आईआरएफसी लिमिटेड के शेयरों में 551 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, बीता एक साल इस मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत टूटा है। निवेशकों के मन में यह सवाल खड़ा रहा है कि क्या इस रेलवे स्टॉक पर दांव लगाना अब सही रहेगा या नहीं? यह भी पढ़ें- चर्चित प्राइवेट बैंक का शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचाआज भी कंपनी के शेयरों में गिरावट आईआरएफसी लिमिटेड के शेयरों में आज यानी 22 जुलाई को भी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में यह स्टॉक 135.20 रुपये ...