अमरोहा, जुलाई 19 -- सीज बुलट को रिलीज करवाने थाने पहुंचे युवक ने पुलिस कर्मी के सामने ही रील बनाई। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी पर पुलिस अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले पुलिस ने पटाखे जैसी आवाज छोड़ने वाली तीन बुलट बाइक को स्थानीय भानपुर रेलवे फाटक मार्ग पर सीज कर 69 हजार रुपये का जुर्माना वसूला था। शुक्रवार को इनमें से एक बुलट को रिलीज करवाने युवक थाने पहुंचा। रिलीज के कागज दिखाने के बाद पुलिस ने बुलट रिलीज कर दी व थाने में ही साइलेंसर बदलवाने के लिए युवक से कहा। युवक ने थाने में साइलेंसर बदलवाया। आरोप है कि इसी बीच युवक ने बुलट के पास खड़े सिपाही के सामने ही रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामला चर्चा में आ गया। स्थानीय कई व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगों ने ...