गंगापार, जून 22 -- मांडा दो महीने पहले निकाह कर ससुराल गयी सानिया को बुलेट की मांग को लेकर ससुरालियों ने गाली देते हुए पीटकर घर से निकाला। पीड़िता के तहरीर पर एक दर्जन ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, पारिवारिक हिंसा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मांडा थाना क्षेत्र के खास मांडा निवासिनी सानिया पुत्री फारुक खां ने थाने में तहरीर दी कि उसका निकाह चार अप्रैल 2025 को कोरांव थाना क्षेत्र के खजुरी गाँव निवासी खुशनैन खां के साथ मुस्लिम रिवाज से हुआ था। निकाह के बाद से ही उसके ससुर मोहम्मद हसन खां, सास अनवरी बेगम, जेठ हसनैन खां, जेठानी सबीना, ननद तबस्सुम, ननदोई एहसान, ममिया ससुर खुर्शीद, ममिया सास मुन्नी, अगुवा मुस्लिम व गुड़िया दहेज में बुलेट मोटर साइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित और परेशान करने लगे। मामल...