गिरडीह, मई 23 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी पंच मंदिर के समीप पुराना जीटी रोड पर बुधवार रात बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से डुमरी पुलिस ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। धनबाद में इलाज के दौरान बुधवार देर रात में उसकी मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद बाइक को जब्त कर पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरी निवासी स्व. मथुरा प्रसाद का पुत्र प्रशांत बरनवाल डुमरी चौक से पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान डुमरी पंच मंदिर के समीप उसी दिशा की ओर जा रही बुलेट ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से घायल को अस्पताल लाया ...