मेरठ, दिसम्बर 25 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर थाने के सामने बुधवार शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार को थाने पर दी तहरीर में दौराला निवासी इसाक ने बताया कि उसने समौली रोड पर एक मकान किराये पर ले रखा है। इसमें उसका परिवार रहता है। उसका 24 वर्षीय बेटा मोईन बुधवार को समौली रोड वाले मकान पर गया था। देर शाम उसका बेटा समौली रोड वाले मकान से वापस दौराला के वार्ड दो स्थित मकान पर लौटने के दौरान हाईवे पार कर रहा था। इस दौरान मेरठ की ओर से आ रहे बुलेट सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी। इसमें दोनों घायल हो गए। बुलेट सवार युवक उपचार कराने किसी अस्पताल में चला गया जबकि राहगीरों ने घायल युवक को सीएचसी पर भर्ती कराया जहां उसको चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची ...