फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- जनपद के एका क्षेत्र में एक मासूम को बुलेट ने टक्कर मार दी। बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कृष्णा 6 पुत्र चंद्रभान सिंह उर्फ बबलू निवासी कछवाई थाना एका गुरुवार को गांव के पास बने मकान पर खड़ा हुआ था। अचानक मुस्ताबाद अवागढ़ रोड की तरफ से एक बुलेट आई। उसने खड़े हुए लड़के में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसके सिर में चोट लगी और मौके पर उसकी मौत हो गई। परिजन उसे ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद लेकर आए। वहां पर मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बुलेट की टक्कर से एक बालक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...