पलामू, नवम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के शाहपुर मोहल्ले में हुई सुदामा ठाकुर हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार गहन पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया है। शाहपुर क्षेत्र के नई मोहल्ला निवासी समीर खान उर्फ साजिद राजा को गिरफ्तार कर लिए जाने की पुष्टि चैनपुर थाना के प्रभारी श्रीराम शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि दो अन्य आरोपी सब्बू खान उर्फ अफसर खान और छोटू उर्फ मुशाहिद ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद तीसरे आरोपी समीर खान को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में समीर खान ने स्वीकार किया है कि घटना को अंजाम देने में वह शामिल था। सुदामा ठाकुर की हत्या उसकी मफलर से गला कसकर की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को पांच आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया...