अमरोहा, फरवरी 8 -- दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। शादी के बाद से बुरी नजर से घूरने वाले जेठ ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की तहरीर पर पति समेत 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक किसान ने नौ नवंबर 2019 को अपनी बेटी की शादी मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ की थी। हैसियत के मुताबिक दान-दहेज दिया था, शादी में करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शुरुआत से ही विवाहिता पर मायके से बुलेट और पांच लाख रुपये दिलाने का दबाव बनाया जाता था। विरोध करने पर ससुराल वाले मारपीट करने लगे, इसी प्रताड़ना के बीच विवाहिता ने एक बेटी को भी जन्म दिया। आरोप है पति अप...