मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- भोजपुर थाना क्षेत्र में एक लाख रुपये व बुलेट की मांग पुरी न होने पर ससुरालियों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव हमीरपुर निवासी अरमाना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि करीब पांच माह पूर्व उसकी शादी मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव दौलरा निवासी आस मोहम्मद से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति आस मोहम्मद, जेठ कलाम, देवर आयान, चचेरे जेठ बाबू, जेठानी अफरोज, ससुर कलुआ व सास खातून ने दहेज में एक लाख रुपये व एक बुलेट की मांग करना शुरू कर दी थी। मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता का उत्पीड़न किया जाने लगा। बीते 30 अक्टूबर को पति व अन्य ससुराल वालों ने उसे लाठी-डंडों...