जहानाबाद, जून 7 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना क्षेत्र की मुसी के निकट एनएच 22 पर इनोवा और बुलेट में टक्कर हो गई। जिसमें बुलेट सवार प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक टिकारी थाना के बहेलिया बिगहा गांव का रहने वाला था। हादसे के बाद घायल व्यवस्था में वह सड़क किनारे गिरा हुआ था। तभी मखदुमपुर थाने की गश्ती टीम वहां पहुंची। पुलिस ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे विशेष इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। बुलेट सवार मखदुमपुर बाजार की ओर मुड़ रहा था तभी पटना की ओर से आ रहे हैं तेज गति इनोवा ने टक्कर मार दी। घटना के बाद इनोवा गया की ओर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...