नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ रात भर चली कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने 16 गैंगस्टरों और कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से कई आधुनिक हथियार और बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी जब्त की हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह स्पेशल अभियान आउटर नॉर्थ, रोहिणी और नॉर्थ-वेस्ट जिलों में एक साथ चलाया गया था, जिसमें 848 पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस कार्रवाई के दौरान गोगी गैंग का एक संदिग्ध ऑपरेटिव सुमित उर्फ ​​फिम्मी भागने में कामयाब हाँ और इसकी भी तलाश जारी है। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (JCP) (नॉर्दर्न रेंज) विजय सिंह ने कहा कि रात भर चली इस बड़ी कार्रवाई का मकसद जबरन वसूली, ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियार रखने, डकैती और बार-बार होने वाले स्ट्रीट क्राइम में शामिल संगठित ...