नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल के 16 साल के छात्र ने मंगलवार दोपहर पश्चिम दिल्ली के एक ऊंचे मेट्रो स्टेशन से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस को उसके बैग से मिले हाथ से लिखे डेढ़ पन्ने के सुसाइड नोट ने सबको हिला कर रख दिया। नोट में छात्र ने साफ-साफ अपनी टीचर्स और हेडमिस्ट्रेस पर महीनों से मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। घटना के दो दिन बाद ही गुरुवार को स्कूल ने हेडमिस्ट्रेस समेत तीन टीचर्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इस घटना को लेकर पांच सबसे चौंकाने वाला खुलासे हुए हैं।महीनों से चल रहा था 'टारगेटेड हैरासमेंट' परिवार और दोस्तों का दावा है कि लड़का पिछले कई महीनों से स्कूल में लगातार टारगेट किया जा रहा था। छोटी-छोटी बातों पर पेरेंट्स को बुलाना, क्लास में गालियां देना, निकाल देने की धमकी देना ये सब रोज की ...