लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। विकासनगर में बुलियन व्यापारी के मुनीम से सरेराह रुपयों से भरा बैग छीनने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वारदता में शामिल छह बदमाश पहले ही पकड़े जा चुके हैं। एसओ विकासनगर आलोक सिंह के मुताबिक हरदोई माधोगंज निवासी सम्राट दीक्षित उर्फ अर्जुन पण्डित मोहनलालगंज हबुआ पुल के पास से पकड़ा गया। आरोपित ने 28 मार्च को बुलियन व्यापारी के मुनीम अमित सैनी से बदमाशों ने छह लाख 60 हजार रुपये लूटे थे। वारदात को अंजाम देने की साजिश व्यापारी के ड्राइवर प्रेम बहादुर ने रची थी। एसओ ने बताया कि अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सम्राट दीक्षित फरार था। आरोपित के ही फार्म हाउस पर व्यापारी के मुनीम से घटना करने का प्लान बनाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...