मुंगेर, अप्रैल 25 -- मुंगेर। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये 26 पर्यटकों को लेकर लोगों में गम एवं गुस्सा है। विभिन्न संगठनों की ओर से आतंकी हमले के विरोध आक्रोश मार्च निकाले जाने के साथ मृतकों को श्रद्धाजंलि दी जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार की शाम बुलियन मर्चेंट एसोसियेशन मुंगेर की ओर से बेकापुर चैती दुर्गा मंदिर में शोक सभा आयोजित कर आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धाजंलि दी एवं उनके परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर बुलियन मर्चेंट एसोसियेशन मुंगेर के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार, सचिव ललन ठाकुर, प्रेम वर्मा, विनोद पोद्दार, ऋषिकेश ठाकुर, प्रदीप वर्मा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला की जितनी भी निंदा की जाए कम है। आतंकी हमला बेहद कायराना और मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है। आतंकी हमले के जिम्मेदार पर कड़ी का...