लखनऊ, अगस्त 10 -- सोने में निवेश और अधिक मुनाफे का झांसा देकर बुलियन कारोबारी और उसके बेटे ने सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त भूप नारायण सिंह से पौने दो करोड़ रुपये ठग लिए। रुपयों की मांग पर कारोबारी और उसके बेटे ने उसे धमकी दी। पीड़ित ने डीसीपी मध्य से शिकायत की। उनके निर्देश पर आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित भूप नारायण सिंह विपुलखंड एक गोमतीनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा कि गोल मार्केट में रहने वाले जीडी अग्रवाल की वायु पुत्र बुलियन के नाम से फर्म है। वह और उनका बेटा गौरव अग्रवाल दोनों फर्म चलाते हैं। वर्ष 2013 में दोनों से परिचय हुआ था। दोनों ने सोने में निवेश पर अधिक मुनाफे का झांसा दिया था। उनके बहकावे में आकर 1.13 करोड़ रुपये लगा दिए। रिटायरमेंट में जो फंड मिला था इसके अ...