लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस अवसर पर बुलियन कारोबारियों ने सरकार के आठ साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। एसोसिएशन के नार्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने बताया बताया कि आठ मई को होटल क्लार्क अवध में एक सम्मान समारोह रखा गया है। इसमें देशभर के सर्राफा व्यापारी मुख्यमंत्री का स्वागत सम्मान करेंगे। इस अवसर पर सर्राफा व्यवसाय से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर अजय अग्रवाल, उमेश पाटिल, अजय रस्तोगी व समित रस्तोगी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...