नई दिल्ली, मई 28 -- भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल गुयाना के बाद पनामा पहुंचा है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई वाला यह दल मंदिर दर्शन करने गया था। खास बात है कि इसमें मुस्लिम सांसद सरफराज अहमद भी शामिल हैं, जो दर्शन करने मंदिर गए थे। अहमद के इस फैसले की थरूर ने जमकर सराहना की है। उन्होंने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। थरूर ने लिखा, 'बहुदलीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पनामा सिटी में भारतीय संस्कृति केंद्र गया और वहां सुंदर मंदिरों में दर्शन किए। यह देखना बहुत ही भावुक क्षण था जब हमारी मुस्लिम सहकर्मी सरफराज अहमद अपने हिंदू और सिख सहकर्मियों के साथ मंदिर पहुंचे। बाद में उन्होने कहा, 'जब बुलाने वालों को कोई ऐतराज नहीं, तो जाने वालों को ऐतराज क्यों होगा?'कौन-कौन है प्रतिनिधिमंडल में शामिल इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में सरफराज अ...