समस्तीपुर, मई 12 -- दलसिंहसराय। सीपीआई की बुलाकीपुर एवं कमरांव शाखा का सम्मेलन रविवार को झंडोतोलन से शुरू हुआ। बुलाकीपुर में गिरधर झा तथा कमरांव में हलेश्वर पासवान की अध्यक्षता में सभा हुई। सभा को अंचल मंत्री बिनोद समीर, रामबिलास शर्मा, विमला देवी, सुरेंद्र कुमार, सुदामा देवी, तपेश चौधरी, मो. यूनुस आदि ने संबोधित किया। मौके पर नये सत्र के लिये कमेटी का गठन करते हुये बुलाकीपुर में शुभेन्द्र कुमार को शाखा मंत्री एवं बिनोद कुमार रविदास को सहायक शाखा मंत्री चुना गया। इसी प्रकार कमरांव में राम लोभित पासवान शाखा मंत्री बमाये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...