अंबेडकर नगर, जनवरी 31 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा खादिम टोला में बुलबुल लड़ाने की प्रतियोगिता के मामले में पुलिस ने आयोजक समेत दो नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज, धमकी, बिना परमिशन के भारी भीड़ जुटाना, पशु क्रूरता अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम समेत अन्य गंभीर आरोपों में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा खादिम टोला निवासी मोहम्मद रईस पुत्र मोहम्मद अनीस ने बीते 29 जनवरी को बुलबुल पक्षियों को आपस में लड़ाने की प्रतियोगिता आयोजित की थी। बताया जाता है कि प्रतियोगिता को देखने के लिए मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी तथा पक्षियों के साथ बर्बरता की जा रही थी। एक युवक ने सोशल मीडिया पर आयोजित प्रतियोगिता की कड़ी निंदा करते हुए पोस्ट कर दी थी। पोस्ट करते ही बसखारी पुलिस सक्रिय हो गई तथा मौके पर पह...