संभल, फरवरी 8 -- शनिवार को दूसरे दिन एबीसी स्कूल में कब बुलबुल का कार्यकम का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों को कब बुलबुल से जुड़ी हुई कई चीज सिखाई गई। संचालिका संगीता भार्गव जी ने बताया कि स्कूल में हर दूसरे दिन कुछ ना कुछ नया सिखाया जाता है। जिससे बच्चों को पढ़ाई के साथ कुछ अलग भी सीखने का मौका मिल सके। कब बुलबुल में बच्चो का शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक विकास होता है इसके अलावा जिसमें बच्चों को सेल्यूट करना, ताली बजाना, अनुशासन में रहना रहने की जानकारी दी जा रही है । कब-बुलबुल, स्काउटिंग और गाइडिंग का एक हिस्सा है. इसमें बच्चों को स्वतंत्रता और अनुशासित जीवन जीने का तरीका सिखाया जाता है। कब बुलबुल अध्यापिका मीनू ने बच्चो को मीनार बनाना कमल का फूल बनाना, स्काउट ताली बजाना आदि के बारे में बताया। जिसमें बच्चो न खुद से स्काउट मीनार बनाई व कम...