नई दिल्ली, जनवरी 16 -- वाराणसी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर सुंदरीकरण के नाम पर बुलडोजर एक्शन से जबरदस्त उबाल है। सोशल मीडिया पर मामला छाया हुआ है। पूरे देश से इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही यूपी की योगी और केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। यूपी की प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इसे लेकर सरकार को घेरा है। प्रियंका गांधी ने तो यहां तक कहा कि बुलडोजर चलाकर बनारस की पहचान मिटाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि भोंडे सौंदर्यीकरण और व्यवसायीकरण के नाम पर आपने बनारस के मणिकर्णिका घाट में बुलडोज़र चलवाकर सदियों पुरानी धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को ध्वस्त कराने का काम किया है। सोशल...