सिद्धार्थ, जुलाई 31 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा थाना क्षेत्र के रुदौलिया करही गांव में स्थित पशुचर की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर भवन का निर्माण कर प्रयोग किया जा रहा था। शिकायत को संज्ञान में लेकर एडीएम के निर्देश पर बेदखली के लिए बुलडोजर लगाकर बने मकान को ध्वस्त करा दिया गया है। बुधवार को अचानक बुलडोजर चलने को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार रवि कुमार यादव ने बताया कि तहसील डुमरियागंज के अंतर्गत आने वाले रुद्रोलिया करही गांव में स्थित गाटा संख्या 471 पशुचर खाते की भूमि पर कब्जा कर निर्माण कर लिया गया था। जिसको हटाने के अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम राजेश कुमार ने कार्यवाही के लिए राजस्व व पुलिस बल के साथ भेजा। कब्जा करने वाले कुल आठ व्यक्तियों में रामपाल पुत्र हीरालाल, रामकिशोर पुत्र हल्लू, चैतू पुत्र हल्लू...