संवाददाता, अप्रैल 27 -- प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के देवरख इलाके में शनिवार को अवैध प्लॉटिंग पर हुए निर्माणों को तोड़ने पहुंची प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम पर हमला हो गया। भीड़ ने टीम पर ईंट-पत्थर फेंके। लोगों का आक्रोश देख पीडीए की टीम के सदस्य भाग खड़े हुए। हमले में जेसीबी चालक घायल हो गया है। मामले में अवर अभियंता अशोक सिंह ने थाने में तहरीर दी है। जोनल अधिकारी सूरज पटेल के नेतृत्व में पीडीए की टीम शनिवार को देवरख उपरहार, बांध रोड पर अवैध प्लॉटिंग के ध्वस्तीकरण को पहुंची। टीम को देखते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप लगा रहे थे। विरोध के बीच पीडीए की टीम ने ध्वस्तीकरण शुरू किया। इसी बीच कुछ लोग अचानक टीम और बुलडोजर पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। यह भी पढ़ें- कैमरों में कैद हुए मुंह बांधे जोड़े, वीडियो न...