हल्द्वानी, दिसम्बर 15 -- लालकुआं, संवाददाता। भाकपा माले की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक बिंदुखत्ता में दीपक बोस भवन स्थित पार्टी कार्यालय में शुरू हुई। बैठक की शुरुआत दिवंगत कॉमरेड राजा बहुगुणा और कॉमरेड अखिलेश ठाकुर को श्रद्धांजलि देकर की गई। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बुलडोजर राज और फासीवादी सत्ता के खिलाफ एक मजबूत और परिपक्व गठबंधन आज की जरूरत है। उन्होंने एसआईआर को वोट के अधिकार, लोकतंत्र और संविधान पर हमला बताते हुए कहा कि पार्टी इसके खिलाफ मजबूती से संघर्ष करेगी। बैठक में पोलित ब्यूरो सदस्य संजय शर्मा, राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, केके बोरा, आनंद सिंह नेगी, बहादुर सिंह जंगी, विमला रौथाण, भुवन जोशी, एडवोकेट कैलाश जोशी, अमनदीप कौर, ललित मटियाली, डॉ. कैलाश पाण्डेय सहित कई नेत...