सीतापुर, जून 12 -- सीतापुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री ने जिले की प्रमुख नदियों के जीर्णोंद्वार के आदेश दिये हैं। जिसको लेकर डीएम अभिषेक आनंद ने कुछ दिन पहले निरीक्षण किया था। जिसके बाद निर्देश दिये गये थे कि सरायन नदी के 50 मीटर के आसपास मौजूद अतिक्रमण को हटाया जाये। ऐसे में गुरूवार को राजस्व, नगर पालिका और पुलिस कैंची पुल के पास पहुंची और अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। जिससे अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने अपनी दुकानें हटा लीं और कुछ दुकानें बुलडोजर ने हटाईं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि हटाये गये दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध कब्जेदारों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के कारण वह बेबस नजर आये। जबकि एक पिता पुत्र ने अभियान में अड़चन पैदा करन...