बलरामपुर, नवम्बर 29 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर पलिका में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पिछले कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को नगर के गदुरहवा मोहल्ले से लेकर गर्ल्स कॉलेज चौराहा तक नगर पालिका प्रशासन ने बुल्डोजर लगाकर 45 दुकानों के सामने से अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान कईयों के मकान व दुकान ध्वस्त किए गए। कुछ ने तो अभियान की भनक लगते ही अतिक्रमण हटा लिया था। फिर भी बुल्डोजर ने पूरे मोहल्ले से अवैध अतिक्रमण साफ कर दिया। नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण को लेकर बहुत सख्त है। चरणबद्ध तरीके से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 29 नवंबर से 13 जनवरी तक नगर के विभिन्न मार्गों व मोहल्लों में चलाया जाएगा। पहले से दी गई चेतावनी के अनुसार नपाप प्रशासन ने शनिवार को गदुरहवा मोहल्ले में पानी टंकी से लेकर गर्ल्स कॉलेज चौराह...