नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के विदाई समारोह में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई ने न्यायिक परंपरा से हटकर अपने फैसलों पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की। रविवार को रिटायर हो रहे CJI गवई ने अपना सबसे महत्वपूर्ण फैसला "बुलडोजर न्याय" के खिलाफ दिए गए फैसले को बताया। इसके बाद उन्होंने अनुसूचित जातियों (SCs) और अनुसूचित जनजातियों (STs) के लिए नौकरी आरक्षण में उप-वर्गीकरण की अनुमति देने वाले फैसले को महत्वपूर्ण करार दिया। चूंकि उन्होंने अपने सभी फैसले पूरे कर लिए हैं और उनके पास अब कोई न्यायिक कार्य नहीं बचा है, इसलिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने में संकोच नहीं किया। CJI गवई ने बुलडोजर जस्टिस के खिलाफ अपने फैसले को सबसे महत्वपूर्ण बताया और इसे कानून के शासन के मूल सिद्धांत के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा, ...