बरेली, दिसम्बर 19 -- जिला अस्पताल रोड पर नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान ने गुरुवार को बड़े स्तर पर हंगामा मचाया, लेकिन असर सीमित रहा। अभियान के दौरान बुलडोजर भी दिखाया गया लेकिन अतिक्रमण करने वाले टीम के आने से पहले ही भाग गए, जिनका सामान जब्त किया गया उनसे ही जुर्माना वसूला गया। टीम के जाते ही अतिक्रमण फिर जस का तस हो गया। गुरुवार को नगर निगम का अमला बुलडोजर लेकर कोतवाली से होते हुए जिला अस्पताल रोड पर पहुंचा। टीम को देखते ही अतिक्रमणकारी वहां से सामान लेकर भाग खड़े हुए। टीम ने सबसे पहले कोतवाली से कुमार टाकीज, जिला अस्पताल रोड और घंटाघर तक फैले अतिक्रमण पर कार्रवाई की। लोगों का आरोप है कि अभियान में फड़ वालों से 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया, लेकिन अन्य अतिक्रमणकारियों को बिना किसी ठोस कार्रवाई के छोड़ दिया गया। अधिकांश अतिक्रमण...