बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार पर बदले की भावना से धर्म जातिगत कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए इस प्रकार की कार्रवाई को रोकने की मांग की। शनिवार को नगर में एक प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने आए संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने समाजवादी पार्टी के नेता शेख रईस अहमद आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की सरकार जाति धर्म के नाम पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही हैं। यह उचित नहीं है। हमारा संविधान राजनीतिगत बदले की भावना से कार्रवाई की अनुमति नहीं देता है। सरकार के लोगों को संभल तथा बरेली जैसे नगरों में बुलडोजर चलाकर लोगों का आर्थिक नुकसान किया जाना पूरी तरह न्याय विरुद्ध है। प्रदेश में राजनीतिक लोगों की विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर गंभीर आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सपा न...