नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- बरेली में सूफीटोला इलाके में स्थित सपा नेता आजम खां के करीबी बताए जा रहे एवान-ए-फरहत और गुड मैरिज बारातघर पर बुलडोजर की कार्रवाई की आहट से हड़कंप मचा है। पुलिस के यहां पहुंचने और किराएदारों से भवन को खाली कराने के बाद अफरातफरी और शोर का माहौल हो गया। पुलिस ने भीड़ को हटाकर बारातघरों को खाली कराने के बाद ताले भी लगवा दिए हैं। रविवार देर रात सोशल मीडिया पर ध्वस्तीकरण से जुड़े आदेश वायरल हो गए थे, जिसके बाद सूफीटोला में पूरी रात तनाव का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों और संचालकों ने कार्रवाई रोकने की कोशिशों में दिनभर सिफारिशों का जोर लगाया लेकिन बीडीए, प्रशासनिक टीम पर इसका कोई असर नहीं दिखा। सोमवार की सुबह 9 बजे से पुराना शहर के बाजारों में सन्नाटा था और हर कोई सूफीटोला स्थित एवान ए फरहत और गुड मैरिज बारातघर को देखने प...