संभल, जून 15 -- अनाज मंडी में तीसरे दिन भी एसडीएम विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मंडी प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। अतिक्रमण की जद में आईं मंडी समिति के बाहर स्थित मंडी की दस दुकानें भी आ गईं। इन दुकानों के बाहर करीब 10 फीट तक पक्का अतिक्रमण कर रखा था। प्रशासन ने इन दुकानों को तोड़ने की चेतावनी दी तो, दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी-अपनी दुकानों के बाहर किया गया पक्का अतिक्रमण तोड़ना शुरू कर दिया। ऐसे में दिन भर मंडी समिति के गेट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि इस दौरान प्रशासन समेत भारी पुलिस फोर्स, पीएसी व आरआरएफ के जवान मौके पर मौजूद रहे। गुरुवार को अनाज मंडी परिसर में दुकानों के बाहर किए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की शुरूआत की गई थी। पहले दिन अनाज व्यापारियों ने मंडी परिसर में अतिक्रमण ...