फिरोजाबाद, जुलाई 21 -- बुलडोजर की कार्रवाई से भयभीत जलकल विभाग में आवास बनाकर रह रहे कर्मचारियों ने सरकारी आवासों से अपना-अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। शनिवार को कर्मचारी आवास खाली करने में जुटे रहे। बताते चलें, शुक्रवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर कई सरकारी आवासों को जेसीबी मशीन ने ध्वस्त कर दिया। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान जल निगम सीएनडीएस के अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ऋषिराज के निर्देश पर जेसीबी ने जोनल सेनेटरी ऑफिस के अलावा एक अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वह एक दिन के अंदर आवास खाली कर दें। चेतावनी से भयभीत कर्मचारियों ने आधी रात के बाद ही सरकारी आवासों से अपने सामान समेटना शुरू कर दिया। कई कर्मचारी ऐसे थे जो किराए पर मकान न मिलने के...