मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। जिले में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर ग्वालपाड़ा में भी दिखने लगा है। अतिक्रमणकारी अवैध कब्जा को बरकरार रखने के लिए तिकड़म भिड़ा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इसके लिए जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों तक पहुंच बनाया जा रहा है। उनसे मिलकर आरजू - मिन्नत की जा रही है। हालांकि सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर फिलहाल जिस तरह सख्ती से अभियान चलाया जा रहा, वैसी परिस्थिति में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नरमी बरते जाने की गुंजाइश नहीं के बराबर है। अतिक्रमणकारी प्रशासन की हर गतिविधि पर निगाह रख रहे हैं। अंचल कार्यालय से पल-पल की खबर ले रहे हैं। अतिक्रमणकारियों की बेचैनी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जेसीबी की गड़गड़ाहट की आवाज सुनते ही घरों या प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आते ...