रामपुर, जून 19 -- रामपुर। थाना सिविल लांइस क्षेत्र में मीना बाजार की पांच दुकानों को पालिका की टीम ने अवैध बताते हुए मंगलवार को जेसीबी चलाकर ध्वस्त करा दिया था। जेसीबी चलते देख आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई से लोगों में खलबली मच हुई है। जिले में नगर पालिका की और से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को शासनादेश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर पालिका ने थाना सिविल लांइस क्षेत्र के मीना बाजार की पांच दुकानों को जेसीबी चलवाकर ध्वस्त करा दिया। साथ ही रोटरी क्लब की लगभग आठ दुकानें जिनका कुछ भाग अतिक्रमण की ज़द में आ रहा है दुकानदारों को स्ंवय ही दुकान के उस भाग को छतिग्रस्त करने के लिए दो दिन की मोहलत दी थी। पालिका के अभियान के बाद बुलडोजर के डर से बुधवार की सुबह से ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों के अत...