रामपुर, अगस्त 5 -- टांडा। लोक निर्माण विभाग द्वारा रविवार की सुवहः जारी किए गए अनाउंसमेंट की सूचना को सुनकर रविवार के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में नगर के दुकानदारों ने ध्वस्तीकरण के डर से स्वयं की अपना अपना सामान निकालकर अपनी अपनी दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा राजस्व टीम और नगर पालिका की टीम को साथ लेकर गांव बादली से लेकर गांव मोहनपुरा तक पैमाइश करके चिन्हीकरण कर रेड मार्किंग की गई थी। बाद में चौदह जुलाई को सम्बन्धित विभाग की और से दुकान, मकान स्वामियों को चिंहित की गई सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को नोटिस भी दिया जा चुका है। तीन अगस्त को लोक निर्माण विभाग द्वारा एक बार फिर से सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को अनाउंसमेंट किया गया है। कि मंगलवार से पहले सभी दुकानदार अतिक्रमण हटाया जाना सुनिश्चित कर लें। उसी को ...