रामपुर, अक्टूबर 29 -- 20 माह से रामपुर के जिलाधिकारी पद पर सेवारत आईएएस अफसर जोगिंदर सिंह अब नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में विशेष सचिव होंगे। श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी अब रामपुर के नए डीएम होंगे। शासन ने मंगलवार की शाम ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है। जोगिंदर सिंह रामपुर में बुलडोजर कार्रवाई के लिए चर्चाओं में रहे। कई जगह सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाए तो तमाम लोगों जमीने कब्जाने के आरोप में मुकदमें कराए। आईएएस जोगिंदर सिंह ने 30 जनवरी 2024 को रामपुर जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला था। इस दौरान यूं तो कई प्रोजेक्ट पर उन्होंने काम किया लेकिन, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटवाने, अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई, रामपुर विकास प्राधिकरण को लैंड बैंक देने, आरडीए को समृद्ध कराने पर जोर दिया। जिसके चलते बुलडोजर कार्रवाई की औ...