लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- ढखेरवा। बुधवार को ढखेरवा में पीडब्ल्यूडी की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान बरसों पुरानी बनीं कई दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। अतिक्रमण की जद में आईं जहां कई दुकानों को पूरी तरह जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया तो वहीं कई दुकानों में केवल हल्की फुल्की तोड़फोड़ कर खानापूर्ति की गई। ध्वस्त की गई दुकानों के मालिकों ने प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। पीडब्ल्यूडी और धौरहरा तहसील प्रशासन के लोग बुधवार दोपहर जेसीबी और पुलिस फ़ोर्स के साथ ढखेरवा पहुंचे। यहां पढुआ रोड पर पहले से चिन्हित पक्की दुकानों से सामान हटाने की चेतावनी दी। जेसीबी देख दुकानदारों ने आननफानन में सामान निकालना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ही फारेस्ट चौकी के पास से पक्की दुकानों को ध्वस्त करने का काम सुरु हो गया। यहां एक लाइन से बनीं आ...