संभल, सितम्बर 9 -- बाग में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर मंगलवार को शहर विधायक इकबाल महमूद जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया से मिले और मामले की न्याय की अपील की। ज्ञात हो कि शनिवार को प्रशासन ने बहजोई क्षेत्र में 3.5 बीघा जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया था। इस कार्रवाई को लेकर शहर में चर्चा थी। विधायक इकबाल महमूद ने डीएम से मुलाकात में बाग से जुड़े दस्तावेज पेश किए और मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की। विधायक ने कहा कि जिस बाग पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई, वहां सिंचाई की पक्की नालियां अभी भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सिंचाई विभाग या प्रशासन की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला। हमारे बिना जानकारी के ही प्रशासन ने जेसीबी की मदद से कार्रवाई की। हमने कोई अतिक्रमण नहीं किया है। हमारी जमीन पूरी तरह वैध है और हमें उम्मीद है कि न...