पटना, नवम्बर 30 -- भाकपा माले के तत्वावधान में तीन दिसंबर को राज्य में गरीबों और दलितों पर बुलडोजर से कार्रवाई के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। भाकपा माले की तीन दिवसीय केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने रविवार को आरोप लगाया कि चुनाव के बाद पूरे राज्य में दलित और गरीबों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे दलितों और गरीब जनता के खिलाफ सीधे हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष धरना आयोजित किया जाएगा। साथ ही, पूरे बिहार में राज्यव्यापी प्रदर्शन और विरोध सभाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि सरकार को इस हिंसक कार्रवाई को तुरंत रोकने के लिए मजबूर किया जा सके। भाकपा माले की यह पहल पूरे राज्य में गरीबों और दलितों के हक के लिए एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने तीन दिसंबर को होने वाले ध...