मुरादाबाद, जुलाई 30 -- मुरादाबाद दौरे पर आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुलडोजर एक्शन और उससे आहत होकर भाजपा नेता के भाई आढ़ती चेतन सैनी की आत्महत्या पर सख्त हो गए हैं। उन्होंने मुरादाबाद पहुंचने पर घटना की जानकारी मिलते ही अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। सैनी के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि घटना के पीछे जो भी जिम्मेदार होंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एयरपोर्ट पर डीएम, एसएसपी और भाजपा नेताओं ने डिप्टी सीएम से अलग से बात भी की। बुधवार को जैसे ही डिप्टी सीएम भदासना एयरपोर्ट पर पहुंचे, भाजपा नेताओं ने उन्हें जानकारी दी कि मंडल उपाध्यक्ष के भाई ने मंडी समिति में अतिक्रमण की कार्रवाई से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली है। यह सुनते ही डिप्टी सीएम ने मुरादाबाद में अपने सभी निर्धार...