मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- बिहार में बुलडॉग के हमले में एक बच्ची की जान चली गई है। मुजफ्फरपुर जिले में पारू थाने के मोहजमा गांव में मंगलवार को दबंग परिवार के पालतू बुलडॉग कुत्ते के हमले में जख्मी शिवानी (4) की बुधवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई। कुत्ते ने बच्ची के सिर से बाल सहित चमड़ी नोच ली थी। पारू थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत पर कार्रवाई होगी। बच्ची के पिता कमलेश सहनी ने बताया कि मंगलवार को उसकी पुत्री भाई-बहन के साथ गांव में देवी स्थान पर पूजा देखने जा रही थी। थोड़ी दूर पर दबंग परिवार का सदस्य कुत्ते को जंजीर में बांधे टहला रहा था। इसी दौरान युवक के हाथ से जंजीर छूट गई और कुत्ते ने बच्चों पर हमला कर दिया। दो बच्चे किसी तरह वहां से भाग गए, लेकिन कुत्ते ने शिवानी को जबड़े से पकड़ लिया। कुत्ते ने सि...